Posts

क्या (Jaundice) पीलिया होने से जान जा सकती है, क्या liver काम करना बंद कर सकता है?

Image
पीलिया एक ऐसा रोग है जो हेपेटाइटिस “ए” या हेपेटाइटिस “सी” के वायरस संक्रमण के कारण फैलता है| पीलिया रोग आपके शरीर में कई अंगों को अपना शिकार बनाता है और आपके शरीर को बहुत हानि पहुंचा सकता है| पीलिया रोग होने के कारण आपका पाचन तंत्र पूरी तरह खराब हो जाता है और साथ ही इससे शरीर का रंग पीला भी पड़ जाता है| अगर किसी को शरीर में बुखार, कमजोरी, भूख न लगना, लगतार वजन का कम होना, उल्टी आना, पेट में दर्द होना, कब्ज, सिर में दर्द बने रहना, शरीर में जलन और खुजली होना| यह सभी दिक्कतें महसूस हों तो इन्हें बिलकुल भी अनदेखा न करें| क्योंकि यह अक्सर पीलिया होने के संकेतों को दर्शाता है| मानव शरीर में रेड ब्लड सेल्स एक तय समय यानी 120 दिन बाद टूटते हैं तो उसमें से बिलिरुबिन नाम का बाई-प्रोडक्ट बनता है| शरीर में बनने वाला यह पदार्थ लिवर के माध्यम से मूल या यूरिन के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाता है| लेकिन जब आपका लिवर अपना काम ठीक से नहीं कर पाता तो इससे बिलिरुबिन की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है और यह आपको पीलिया रोग का शिकार बना देती है| जब आपका लिवर ठीक से काम नहीं करता तो इससे आपके शरीर में काफी सारी दिक